तार पर पेड़ गिरने से पूरे शहर में बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित
पेड़ को हटवा कर बिजली आपूर्ति बहाल कराया गया
कच्ची सड़क बनी कीचड़ युक्त
मूसलाधार बारिश के दौरान शहर के जगन मोड़ समेत कई सड़कों पर जल जमाव का नजारा देखने को मिला. हालांकि, बारिश थमने के बाद जल जमाव समाप्त भी हो गया, लेकिन कई मुहल्लों में सड़क कीचड़ युक्त भी देखने को मिली. शहर के पुराना शहर स्थित रामविलास बाबू के घर से संगत रोड तक की सड़क, मौलाबाग मोड़ से न्यू एरिया पचकठवा होते हुए पासवान चौक तक की कच्ची सड़क कीचड़ युक्त बन गयी, बारुण रोड कदम तल से सोनतटीय इलाके की सड़क, पासवान चौक से काली घाट जानेवाली सड़क जैसी कच्ची सड़कें कीचड़युक्त बन गयी, जिस पर पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा था. इसी तरह शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कच्ची सड़कें कीचड़ युक्त बन गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है