अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गये लोगों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार की शाम गोह प्रखंड के गोला स्थित शिव मंदिर से एक कैंडल मार्च निकाला गया

By SUJIT KUMAR | June 14, 2025 7:13 PM
an image

गोह. अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार की शाम गोह प्रखंड के गोला स्थित शिव मंदिर से एक कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च बैंक चौक से होते हुए पूरे गोह बाजार में भ्रमण करता हुआ जगतपति चौक पहुंचा, जहां दर्जनों लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. समाजसेवी दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि इस हृदयविदारक हादसे ने न सिर्फ पीड़ित परिवारों को, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. ऐसी घटनाएं हम सभी को यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि जीवन कितना अनिश्चित है. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को संबल मिले. वहीं, बीजेपी नेता दीपक उपाध्याय ने कहा कि ऐसे समय में समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर दुख की इस घड़ी में संवेदनाएं प्रकट करनी चाहिए. साथ ही सरकार से मांग की कि इस तरह की घटनाओं की गहराई से जांच हो और भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाेय जायें. श्रद्धांजलि सभा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार उर्फ कुंजन सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, दीपक उपाध्याय, जेपी सेनानी अरविंद पांडेय, रवि नंदन, आर्य कुमार, राजीव विद्यार्थी, सचिन चंद्रवंशी, कुंदन सिंह, रंजीत कुमार, चंद्रशेखर आजाद, गगन, कपिल यादव, अमरेश यादव, सुदामा पासवान, विंदेश्वरी शर्मा, सत्येंद्र शर्मा सहित गोह बाजार के दर्जनों व्यवसायी, छात्र-युवा आदि शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version