ट्रक खड़े हाइवा से टकराया, दबने से चालक की मौत, खलासी घायल
औरंगाबाद में बायपास के समीप हुई घटना
By SUJIT KUMAR | August 4, 2025 4:17 PM
औरंगाबाद में बायपास के समीप हुई घटना
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के बायपास के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर 32 वर्षीय ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के एटा जिला अंतर्गत रिजोर गांव निवासी रणवीर सिंह के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है. इस घटना में सह चालक भी घायल हुआ है, जिसकी पहचान उतर प्रदेश के महेश कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भतीजे अजय कुमार ने बताया कि उसके चाचा पिछले 10 वर्षों से ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. रविवार की रात झारखंड से ट्रक पर बोरी लोड कर उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रहे थे. जैसे ही वह औरंगाबाद शहर के बायपास के समीप पहुंचे, तभी पहले से ही सड़क किनारे एक हाइवा खड़ा था. वहां विजय की आंख झपक गयी और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गया. इसके बाद ट्रक हाइवा से टकराकर फंस गया, जिससे दबकर विजय की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने जब युवक की छानबीन की, तो उसके पॉकेट से एक आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई और घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. इसके बाद परिजनों ने भतीजा अजय कुमार से संपर्क किया.
अजय ने बताया कि वह भी औरंगाबाद जिले के गोह में गाड़ी लोडिंग कर रहा था. परिजनों की ओर से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचा और उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. इसके बाद नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों पर रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. अजय ने बताया कि मृतक विक्रम का एक बेटा और दो बेटियां हैं. घटना के बाद से पत्नी समेत अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बायपास के समीप ट्रक और हाइवा की टक्कर में ट्रक चालक की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .