Road Accident: औरंगाबाद में NH 19 पर ट्रकों की भीषण टक्कर, ड्राइवर की मौत, मिर्ची लूट कर ले गए लोग

Road Accident: औरंगाबाद में बुधवार को दो ट्रकों की टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रक में लदी मिर्च मौके पर फैल गई जिसे स्थानीय लोग लूटने में जुट गए.

By Anand Shekhar | October 30, 2024 4:33 PM
an image

Road Accident: औरंगाबाद में नेशनल हाईवे 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास बुधवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान वैशाली जिले के गरौल गांव निवासी बसंत महतो के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद दूसरा ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

मिर्च डिलीवर करने जा रहा था मृतक

बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक विकास ट्रक चालक था. ट्रक चलाकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह ट्रक पर मिर्च लेकर कहीं डिलीवरी करने जा रहा था. जैसे ही वह बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप पहुंचा, सामने से आ रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि विकास की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

लोगों में लगी मिर्ची लूटने की होड़

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय लोगों में ट्रक से मिर्च लूटने की होड़ मच गई. स्थानीय लोग मिर्च लेकर अपने घर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही बारुण थाने की पुलिस वहां पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले गई. राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से बचने के लिए लोगों को वहां से हटाया गया और यातायात चालू कराया गया.

पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी

मौके पर पहुंची बारुण थाने की पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देख कर रोने लगे. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से आवश्यक पूछताछ की और शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजन गमगीन हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: औरंगाबाद में गिरफ्तारी के विरोध में दबंगों ने की मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी

एक महीने में हो चुकी है तीन दुर्घटना

बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बड़ी बात यह है कि जिस जगह यह दुर्घटना हुई है, उसी जगह पर पहले भी एक महीने में करीब तीन बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. ब्लॉक मोड़ का इलाका दुर्घटना जोन बन चुका है.

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version