गजनाधाम में तुलसी जयंती का आयोजन, शामिल हुए प्रभारी मंत्री संतोष सुमन

समारोह का उद्घाटन औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, जवाबदेही पत्रिका के संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, साहित्य संवाद के संरक्षक कवि लवकुश प्रसाद सिंह व जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर

By SUJIT KUMAR | August 2, 2025 5:50 PM
an image

नवीनगर. प्रखंड के गजना धाम परिसर में तुलसी जयंती आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने की. न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि समारोह का उद्घाटन औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, जवाबदेही पत्रिका के संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, साहित्य संवाद के संरक्षक कवि लवकुश प्रसाद सिंह व जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर व गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. अतिथियों का स्वागत न्यास समिति के सदस्य अरुण कुमार सिंह, अरुण मेहता, अरविंद सिंह, कर्मदेव रजवार व विन्ध्याचल सिंह ने किया. स्वागत भाषण न्यास समिति के सदस्य भृगुनाथ सिंह ने दी. स्वागत गीत कलाकार मुकेश चौबे एवं धर्मेंद्र कुमार ने गाया. तत्पश्चात वर्तमान में रामचरितमानस की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी की शुरुआत की गयी. वक्ताओं ने कहा गोस्वामी तुलसीदास महान कवि थे. उन्होंने रामचरितमानस जैसे महाकाव्य लिखकर मानव जीवन के तमाम किस्तों के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाया. आज रिस्ते बिखर रहे हैं इसलिए रामचरितमानस की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है. रामचरितमानस को पढ़कर तथा उसका अनुकरण कर रिश्तों में मिठास लाया जा सकता है. मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री संतोष सुमन ने गोस्वामी तुलसीदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए रामचरितमानस को कालजयी रचना बताया और कहा कि हर काल में इसकी प्रामाणिकता बरकरार रहेगी. उन्होंने शक्ति पीठ गजना को चारों तरफ से डबल रोड से जोड़ने, धर्मशाला का निर्माण कराने, पुलिस कैंप की स्थापना कराने एवं धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की घोषणा की. धन्यवाद ज्ञापन सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया. कार्यक्रम में जिला पार्षद हरि राम, मुखिया जयप्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह, जन विकास परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कला कौशल के संयोजक आदित्य श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया विंदेश्वर सिंह, कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार रजक, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version