Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारुण प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. पटना कैनाल मुख्य नहर में डूबने से दो किशोर – रॉकी कुमार (15) और अनमोल कुमार (11) की मौत हो गई. दोनों शेखपुरा गांव के निवासी थे और गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे.
जामुन खाने गए थे, फिर लौटकर घर नहीं पहुंचे
परिजनों के अनुसार, बुधवार की शाम करीब चार बजे दोनों किशोर साइकिल से मेंह पुल की ओर कुछ सामान खरीदने निकले थे. देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए और उनकी खोजबीन शुरू की. गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पटना मुख्य कैनाल नहर के पास उनकी साइकिल, चप्पल और खरीदे गए सामान आलू, चीनी और जामुन नहर किनारे मिले. इससे परिवार को आशंका हुई कि दोनों किशोर जामुन खाने या शौच के बाद हाथ धोने के लिए नहर के पास गए होंगे और तेज बहाव में डूब गए होंगे.
रातभर खोजबीन, सुबह मिला शव
परिजनों ने पूरी रात अपने बच्चों को ढूंढने में बिता दी. सिंचाई विभाग से बात कर नहर के पानी का बहाव कम कराया गया, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी शव नहीं मिले. गुरुवार सुबह रॉकी का शव बारुण थाना क्षेत्र के बरुआ पुल के पास (घटनास्थल से 10 किमी दूर) और अनमोल का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव के पास बड़की नहर से (घटनास्थल से करीब 30 किमी दूर) बरामद किया गया.
दोनों किशोर गरीब किसान परिवार से, गांव में पसरा मातम
रॉकी कुमार सातवीं कक्षा का छात्र था और अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा था. चार बहनों के साथ उसका परिवार खेती कर किसी तरह जीवन बिता रहा था. वहीं अनमोल कुमार तीसरी कक्षा में पढ़ता था और दो भाइयों में बड़ा था. दोनों के पिता गांव में रहकर खेती-बाड़ी से परिवार चलाते हैं.
घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. माताएं रो-रोकर बेसुध हो चुकी हैं। गांव में सन्नाटा और गम का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से दोनों मृतक परिवारों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
पुलिस ने शव बरामद कर कराया पोस्टमार्टम
नरारी कला खुर्द थाना अध्यक्ष राकेश कुमार और बारुण सीओ मंजेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
Also Read: शादी के 45 दिन बाद फूफा के प्यार में पागल हुई पत्नी, प्यार का चोला पहनकर पति की करवा दी हत्या
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)