रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के बहादुरपुर गांव में हुई एक हृदयविदारक घटना में दो लोगों की जान चली गयी. खेत मे पानी पटाने के दौरान बिजली का तार टूटकर अचानक खेत में गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बहादुरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रफीक अंसारी एवं 50 वर्षीय अनीश कुरैशी शामिल है. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. वैसे दोनों व्यक्तियों को बचाने गये गांव के ही संतोष ठाकुर करेंट की चपेट में आकर झुलस गये़ हालांकि, जिंदा समझकर तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉ लालजी प्रसाद यादव ने नब्ज टटोलते ही रफीक अंसारी एवं अनीस कुरैशी को मृत घोषित कर दिया. संतोष ठाकुर का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रफीक अंसारी व अनीश कुरैशी अपने मोटर से खेत में पानी पटाने गये थे. उनकी खेत से 11 हजार वोल्ट की तार गुजरी है. खेत पटाने के दौरान हीं अचानक तार टूट कर गिर गयी और दोनों उसकी चपेट में आ गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शम्भू कुमार, एसआइ आकाश कुमार, मिथिलेश कुमार पहुंचे और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. सीओ भारतेंदु सिंह ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा. सगुफ्ता यास्मीन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बर्मा, आम आदमी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सैनिक, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान, धर्मेद्र कुमार कुशवाहा आदि ने घटना पर शोक जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें