
औरंगाबाद/नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के उपाध्याय बिगहा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी स्नेही कुंवर व पुत्र शिवशक्ति कुमार पाठक शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी शिवशक्ति पाठक ने बताया कि 20 वर्ष पहले पटीदारों से जमीन का बंटवारा हो चुका है. उक्त लोगों ने अपने हिस्से मकान बना लिया. हमारे हिस्से में जो जमीन है उसपर परिजनों द्वारा खेतीबाड़ी की जा रही है. पटीदारों द्वारा खेतीबाड़ी की गयी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जाने लगा. अचानक वे लोग खेत पर पहुंचे और फसल बर्बाद करने लगे. विरोध करने पर पटीदारों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दोनों मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने उन्हे सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर पता चला कि घटना की सूचना टंडवा थाना की पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है