Home बिहार बेतिया इंजीनियरिंग कॉलेज के 17 छात्रों का कैंपस चयन

इंजीनियरिंग कॉलेज के 17 छात्रों का कैंपस चयन

0
इंजीनियरिंग कॉलेज के 17 छात्रों का कैंपस चयन

चनपटिया. कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न शाखाओं के 17 छात्रों का चयन बैंगलोर की क्यू स्पाइडर कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से 4.8 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है. यह उपलब्धि संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के अथक प्रयासों का परिणाम है. संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर साकेत कुमार एवं अनुराग कुमार ने छात्रों को साक्षात्कार की पूर्व तैयारी, तकनीकी सत्र एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, तकनीकी इंटरव्यू और एचआर इंटरव्यू शामिल था. प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का फल है, बल्कि संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योगोन्मुखी प्रशिक्षण का प्रमाण भी है. यह सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version