औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में मोबाइल चोरी के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में जीजा-साला सहित चार लोग दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में मालकोपा गांव निवासी बबन पासवान, पत्नी कुसुम देवी, बबन का साला कठौतिया गांव निवासी मनोज पासवान व उमेश पासवान की पत्नी कमला देवी शामिल है. गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी बबन पासवान ने बताया कि उसका ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में है. बुधवार को उसकी सास का श्राद्धकर्म था. वह अपनी पत्नी कुसुम के साथ श्राद्धकर्म में शामिल होने ससुराल गया था. श्राद्धकर्म समाप्त होने के बाद गुरुवार की सुबह सभी लोग घर के बाहर दरवाजे पर बैठकर श्राद्ध कर्म में खर्च हुए रुपयों का हिसाब कर रहा था. पता चला कि उसी गांव के शिवकुमार पासवान का भांजा इरियप गांव निवासी नीरज कठौतिया में ही नानी के घर रहकर पढ़ाई करता है. कुछ दिन पहले नीरज का मोबाइल चोरी हो गया था. जब सभी लोग बैठकर हिसाब कर रहे थे तो उसी जगह पर एक लड़का पहुंचा, जिसके हाथ में नीरज का चोरी गया मोबाइल दिखा. इसके बाद नीरज ने उस लड़के को अपना फोन बताते हुए उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. पता चला कि जिस लड़के से नीरज ने मोबाइल छीना उसे किसी दूसरे लड़के ने फोन बेची थी. इसी बात को लेकर नीरज और उक्त लड़के के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. आवेश में उक्त लड़के ने नीरज की जमकर पिटाई कर दी. नीरज को पिटते देख जब बबन पासवान, मनोज पासवान सहित अन्य लोग बचाने पहुंचे, तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये. हालांकि, घटना में दूसरे पक्षों को भी जख्मी होने की सूचना है. घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कठौतिया गांव में मारपीट मामले की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें