औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में जमीन विवाद में को दो पक्षों में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें एक पक्ष से सेवानिवृत जमादार सहित दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी रामदेव यादव के पुत्र अर्जुन यादव व उसका भाई सेवानिवृत्त जमादार सुरेश यादव शामिल है. घटना सोमवार रात की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी के परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर काफी दिनों से पटीदारों के बीच उनका विवाद चल रहा है. सोमवार की शाम विवाद गहरा गया तथा दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. बहसबाजी के बाद मामला शांत हो गया था. सोमवार की रात अर्जुन यादव अपने बीमार गाय को दवा दे कर लौट रहा था. इस क्रम में दूसरे पक्ष के पटीदारों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. मारपीट होते देख उसका भाई सुरेश यादव बीच बचाव करने गया, तो लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी, जिसस दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों द्वारा घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गयाजी ले जाया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि विशंभरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट मामले की जानकारी मिली है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें