दो ट्रकों में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे चालक

आधी रात में पटेल नगर स्थित एक निजी क्लिनिक के सामने दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी

By SUJIT KUMAR | June 13, 2025 5:43 PM
an image

दाउदनगर. दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. आधी रात में पटेल नगर स्थित एक निजी क्लिनिक के सामने दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है. हालांकि, संवाद भेजे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों ट्रकों पर सवार चालक व सह चालक जख्मी हुए है या नहीं. वैसे चर्चा है कि एक व्यक्ति का इलाज किसी निजी क्लिनिक में चल रहा है. पटना रोड से औरंगाबाद रोड की ओर आ रहे ट्रक और औरंगाबाद रोड से पटना रोड की ओर जा रहे ट्रक में रात्रि करीब 1:15 बजे आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मुख्य सड़क से हटवाकर सड़क किनारे लगवाया. तब जाकर सड़क पर यातायात सामान्य हो सका. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की निगरानी कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि एनएच 139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ अत्यंत ही व्यस्त पथ है. दिन-रात वाहनों का आवागमन होते रहता है. ट्रैफिक बोझ काफी बढ़ गया है. इसलिए एनएच 139 का चौड़ीकरण होना अत्यंत जरूरी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version