आक्रोश… परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
प्रतिनिधि,
दाउदनगर.
औरंगाबाद रोड स्थित अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती 14 वर्षीय किशोर की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हल्ला-हंगामा किया, जबकि हॉस्पिटल प्रबंधन ने कुछ ग्रामीणों पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. घटना शनिवार की रात्रि की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के अग्नि टोले रामनगर निवासी विनोद रिकियासन के 14 वर्षीय पुत्र निशांत शेखर उर्फ निशांत कुमार की तबीयत खराब होने पर शनिवार को करीब 11 बजे दिन में उसे अरविंद हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही शनिवार की शाम उसकी मौत हो गयी. किशोर की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों और उसके गांव के आसपास के ग्रामीणों को मिली, तो काफी संख्या में ग्रामीण हॉस्पिटल परिसर में पहुंच गये. चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हल्ला-हंगामा करने लगे. इस दौरान तोड़फोड़ की घटना भी हुई. इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर सुदीश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और फिर शव परिजनों को सौंप दिया.इस बाबत थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच-पड़ताल की जा रही है. मृत किशोर के पिता ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जबकि हॉस्पिटल प्रबंधन ने दूसरी प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है