स्टेशन पर इको-फ्रेंडली वस्तुओं के प्रयोग को किया गया प्रोत्साहित

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान

By SUJIT KUMAR | May 27, 2025 5:57 PM
an image

औरंगाबाद सदर.

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को डीडीयू मंडल के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर यात्रियों और कर्मियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियां चलाई गईं. स्टेशन पर डस्टबिन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई और गीले और सूखे कचरे के अनुसार इनके सही उपयोग के लिए यात्रियों व कर्मियों को जागरूक किया गया. आइआरसीटीसी के साथ मिलकर तहत यात्रियों में इको-फ्रेंडली, बायोडिग्रेडेबल कटलरी के उपयोग को बढ़ावा दिया गया. खानपान इकाइयों पर प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल कटलरी (कटोरी, चम्मच, प्लेट) के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया. खासकर के सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने को जागरूक किया गया. विभिन्न स्टेशनों पर स्थानीय समुदायों, स्वयंसेवी संगठनों तथा रेलवे कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से अभियान को और प्रभावी बनाया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version