उत्तर कोयल नहर से खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश

मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी

By SUJIT KUMAR | July 31, 2025 6:59 PM
an image

मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी मदनपुर. उत्तर कोयल नहर से खेतों तक पानी नही पहुंचने से धान की रोपनी अधूरी पड़ी है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों व किसानों ने गुरुवार को मुर्गी बिगहा के समीप नहर पर पहुंचे और आक्रोश जताया. प्रखंड क्षेत्र के बंगरे, जुड़ाही, लोहरसी व जलवन सहित कई गांवों के ग्रामीण ने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर आरिफ मोहम्मद से की. इसके बाद एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ चन्द्रमणि प्रसाद, अभियंता मोहन कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों ने बताया कि मुर्गी बिगहा के आगे नहर का साइफन नीचे से दोनों तरफ टूट गया है, जिससे पानी ऊपर तक चढ़ नहीं पा रहा है. पानी नहीं चढ़ने के कारण दर्जनों गांव में धान की रोपनी अधूरी है. इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर उनके खेतों तक पानी नही पहुंचता है, तो वे लोग इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक करेंगे. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सुनी गयी है. गुरुवार शाम फाटक को बंद कर पानी निकालने तक इंतजार किया जायेगा. उसके बाद उस भव को बंद करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा ताकि, किसानों को कोई परेशानी न हो और धान की रोपनी समय पर हो सके. मौके पर पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष कमलेश यादव, किसान डॉ शिवानंद प्रसाद सुमन, जनेश्वर महतो, लोहा महतो, ज्ञानी पासवान, पुकार पासवान, संतोष कुशवाहा, मनरेश मेहता, दिलीप पासवान, इंदल मेहता, ललन कुमार, कृष्णबल्लभ कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version