सड़क पर कीचड़ व जलजमाव से ग्रामीण परेशान

मोगलाही गांव की मुख्य सड़क पर भरा गंदा पानी, आवागमन में हो रही दिक्कत

By SUJIT KUMAR | May 15, 2025 6:04 PM
an image

मोगलाही गांव की मुख्य सड़क पर भरा गंदा पानी, आवागमन में हो रही दिक्कत गोह. सरकार जहां स्वच्छता अभियान को लेकर शहर से लेकर गांव तक जागरूकता फैला रही है. वहीं, गोह प्रखंड की बक्सर पंचायत अंतर्गत मोगलाही गांव में हालात बिल्कुल विपरीत नजर आ रही हैं. गांव की मुख्य सड़क पर कीचड़ व जलजमाव ने ग्रामीण परेशान हैं. इससे आवागमन में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे नाली की व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है, जिससे पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है. आये दिन दोपहिया वाहन चालक, बुजुर्ग व बच्चे इस रास्ते पर फिसलकर घायल हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव का मुख्य मार्ग है, लेकिन आज तक इसके निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीण रंजीत कुमार, विमलेश कुमार यादव, राज कुमार यादव, रामबिनय यादव, दीनदयाल यादव व बंगाली यादव ने बताया कि हर मौसम में यह मार्ग जलजमाव से भरा रहता है. बरसात में हालात और भी भयावह हो जाती हैं. गांव की बड़ी आबादी इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार प्रखंड स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि मोगलाही गांव की समस्या को लेकर जल्द जांच करायी जायेगी और उचित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को समस्या से राहत दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version