होलिका दहन की जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने का ग्रामीणों ने जताया विरोध

ग्रामीणों ने कहा- होलिका दहन की जमीन है और वर्षों से जलते आ रहा है सम्मत

By SUJIT KUMAR | June 18, 2025 5:21 PM
feature

ग्रामीणों ने कहा- होलिका दहन की जमीन है और वर्षों से जलते आ रहा है सम्मत ओबरा. ओबरा प्रखंड के करसांव मिनी ब्लॉक से दक्षिण एवं मुख्य मार्ग से पश्चिम महादलित सामुदायिक भवन के निर्माण से गांव के ग्रामीण आक्रोशित है. ग्रामीणों की माने तो, इस स्थल पर होलिका दहन होता है. उनके पूर्वज पहले से ही वहां होलिका दहन करते आ रहे है. पर इस स्थल पर किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया, और नहीं भवन बना. फिलहाल सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत महादलित समुदाय भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सीओ द्वारा एनओसी निर्गत किया गया है. इस संबंध में सीओ को आवेदन भी दिया गया है. इसके बाद कोई करवाई नही हो सकी है. ग्रामीणों ने कहा कि महादलित भवन बनने से उन्हें कोई एतराज नही है, परंतु जहां पर होलिका दहन होते आ रहा है उस जगह को छोड़ कर अन्य जगह बनाया जाये. ग्रामीण रविंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, महेश साव, अरविंद शर्मा, जगजीवन राम, शिवदत्त त्रिवेदी, उमेश शर्मा, मोहन साव, जमन शर्मा, केदार यादव, राधा ठाकुर, बैजनाथ साव, लक्ष्मण साव, संतोष यादव, विजय साव, महेंद्र साव सहित अन्य लोगों ने सरकारी सिस्टम के खिलाफ जमकर विरोध किया. सामुदायिक भवन वार्ड संख्या 10 में बनाया जाना था, लेकिन उसके जगह 11 वार्ड में बनाया जा रहा है. हम सभी धार्मिक आस्था के साथ होलिका दहन करते आ रहे है. हम सबों को धर्म पर ठेस न पहुंचाया जाये. ग्रामीणों ने बताया कि पहले पैक्स गोदाम के लिए जगह का चयन हुआ था, पर उक्त प्लॉट को पहले रहे तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा एनओसी नही दिया गया था. इसकी जांच कराई जाये. इधर, ओबरा के सीओ हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि आवेदन के आलोक में स्थल की जांच राजस्व कर्मचारी से कराई जायेगी. जांच प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उक्त भूमि मालीक गौरमजरुआ जमीन है. पंचायत सरकार भवन के बगल में निर्माण हो रहा है. बताया की आवेदन में होलीका दहन से संबंधित जीक्र नहीं किया गया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version