ओबरा के श्री गोरया गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प

एक दर्जन से अधिक लोग हुए जख्मी, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

By SUJIT KUMAR | August 3, 2025 5:02 PM
an image

एक दर्जन से अधिक लोग हुए जख्मी, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ औरंगाबाद/ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के श्री गोरया गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से अनिल सिंह, धनवंती देवी, मुनील सिंह, रोहित कुमार, धनंजय कुमार, संजय कुमार सिंह, इंदू देवी व प्रीति कुमारी शामिल है. वहीं, दूसरे पक्ष से मुनरिक सिंह सहित अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जानकारी मिली कि एक पक्ष के लोग खेत को जबरन जोत रहे थे, जबकि दूसरे पक्ष ने मना किया. इसी बीच दोनों पक्ष के बीच विवाद उभर गया. देखते-देखते दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जानकारी मिली कि पहले भी जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. ग्रामीणों ने घटना की सूचना ओबरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद सभी जख्मियों को परिजनों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि मुनारीक सिंह सहित अन्य लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. इसके बाद मुनारीक के परिजन मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गयाजी लेकर चले गये. एक पक्ष से सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटनास्थल से ओबरा थाने की पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि श्री गोरया गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में कई लोग जख्मी हुए हैं. सभी जख्मियों के इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version