नवीनगर. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश अब विकराल रूप धारण करती जा रही है. इलाके के दक्षिणी क्षेत्र में हुई भारी बारिश का असर भी पड़ रहा है. नवीनगर शहर से गुजरी पुनपुन नदी विकराल रूप धारण कर चुकी है. बाढ़ का पानी नवीनगर शहर में घुस गया है. खासकर बस स्टैंड पूरी तरह पानी से घिर गया है. इस वजह से यातायात भी प्रभावित हुई है. नवीनगर–टंडवा पथ में जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात हैं. थाना मोड़ के समीप का सड़क पर पानी बह रहा है. छठ घाट परिसर में कई फुट तक पानी में डूबा है. क्षत्रियनगर सहित नगर पंचायत क्षेत्र के कई गांव और मुहल्ले बाढ़ की चपेट में है. कई घरों में पानी घुस गया है. कई दुकानें भी बाढ़ की चपेट में है. इससे व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. भवानोखाप जाने वाली सड़क पुल भी पूरी तरह डूब चुका है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को कटाव का भय भी सता रहा है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है. जानकारी मिली कि नवीनगर के दक्षिणी इलाके जो झारखंड से सटे है वहां भारी बारिश हुई है. खासकर नवीनगर प्रखंड का टंडवा इलाका बेहद प्रभावित है. कई विद्यालय में भी पानी घुस गये है. इससे शैक्षणिक व्यवस्था बाधित होने की आशंका है. यह भी ज्ञात हो कि पुनपुन नदी को विकराल रूप धारण करने के पीछे अतिक्रमण कारण बनी है. जिस नदी का पूर्व में पाट चौड़ा हुआ करता था अब अतिक्रमण की वजह से नदी सिकुड़ गयी है. कहीं-कहीं तो नदी नाले के रूप में बदल गयी है. ऐसे में बाढ़ का पानी आबादी वाले क्षेत्र में घुस गया है. जिन इलाकों में धान की रोपनी हुई है वो भी इलाके पानी में डूबे हुए है. ऐसे में किसानों को नुकसान की एक अलग चिंता सता रही है.
संबंधित खबर
और खबरें