मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर 19 से 24 तक

एनएच-120 दाउदनगर-बाइपास परियोजना के तहत अधिग्रहित की जा जमीन

By SUJIT KUMAR | May 17, 2025 5:01 PM
an image

दाउदनगर. एनएच-120 दाउदनगर-बाइपास परियोजना अंतर्गत अर्जनाधीन भूमि के मुआवजे के भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन 19 से 24 मई तक पंचायत सरकार भवन तरार में किया जायेगा. जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एनएच 120 दाउदनगर-बाइपास परियोजना अंतर्गत कुल 10.1431 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसमें लगभग 321 रैयत हैं. प्रभावित रैयतों को एलपीसी कैंप आयोजित कर निर्माण कराया गया है. इसके बावजूद इसके प्रभावित रैयत द्वारा अपेक्षित संख्या में मुआवजा भुगतान के लिए दस्तावेज समर्पित नहीं किया जा रहा है. एनएच 120 दाउदनगर बाइपास पथ के अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए तरार व तरारी मौजा का विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है. औरंगाबाद के अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कैंप प्रभारी हैं. बताया गया कि कैंप में निर्गत एलपीसी के आधार पर मुआवजा भुगतान के लिए कैंप प्रभारी अभिश्रव तैयार करायेंगे. कैंप में उपस्थित सभी संबंधितों से समन्वय स्थापित कर मुआवजा भुगतान से संबंधित विभागीय निर्देश के आलोक में सभी कागजात तैयार करायेंगे. समाहर्ता द्वारा आदेश दिया गया है कि कैंप से संबंधित अंचल मौजा के राजस्व कर्मचारी ,अंचल निरीक्षक, राजस्व अधिकारी जमाबंदी पंजी व अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेंगे और कैंप में ही संबंधित रैयतों को एलपीसी निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version