भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना

झमाझम बरिश के बावजूद अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए मंदिर में पहुंचे थे

By SUJIT KUMAR | August 3, 2025 4:45 PM
an image

देव. देव स्थित भगवान सूर्य का मंदिर लगातार अपनी प्रसिद्धि को पा रहा है. रविवार को दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. झमाझम बरिश के बावजूद अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए मंदिर में पहुंचे थे. कई श्रद्धालु तो दूसरे जिलों के थे. वैसे दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं ने पवित्र सूर्यकुंड तालाब में स्नान कर दंडवत दिया. हालांकि, अधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को गर्भगृह के अंदर जाने पर रोक थी. भगवान के जय घोष से मंदिर परिषद गुंजायमान रहा. न्यास समिति सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह द्वारा मंदिर में रविवार की भीड़ को देखते हुए पहले से ही मंदिर में अलग व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. हर रविवार एवं मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है. ऐसे हर दिन मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. यह भी ज्ञात हो कि देव सूर्यमंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान हैं. देव मंदिर में सात रथों से सूर्य की उत्कीर्ण प्रस्तर मूर्तियां अपने तीनों रूपों उदयाचल (प्रातः) सूर्य, मध्याचल (दोपहर) सूर्य, और अस्ताचल (अस्त) सूर्य के रूप में विद्यमान हैं. पूरे देश में यही एकमात्र सूर्य मंदिर है, जो पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है. मंदिर के गर्भ गृह में भगवान सूर्य, ब्रह्मा, विष्णु व महेश के रूप में विराजमान हैं. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार सौरभ के नेतृत्व में विभिन्न भिन्न जगहों पर पुलिस की तैनाती की गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version