Bihar News: औरंगाबाद में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, ऑपरेशन के 6 महीने बाद गई जान

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई है. बात दें कि प्रसव के छह महीने बाद महिला की किडनी में इंफेक्शन हो गया. जिसके कारण उसकी जान चली गई.

By Abhinandan Pandey | January 28, 2025 3:23 PM
an image

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक महिला की डॉक्टर की लापरवाही से एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. मृतका की पहचान कुटुंबा प्रखंड के सिमरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की रेखा देवी के रूप में हुई है. बता दें कि अंबा के एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से छह महीने बाद महिला की किडनी में इंफेक्शन हो गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

प्रसव के दौरान किडनी में हुआ इंफेक्शन

परिजनों ने बताया कि छह महीने पहले अगस्त 2024 में रेखा का प्रसव अंबा के एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन से हुआ था. ऑपरेशन के दौरान ही डॉक्टर ने लापरवाही बरती और रेखा के किडनी में इंफेक्शन हो गया. स्थिति बिगड़ने पर उस समय डॉक्टरों द्वारा पटना रेफर कर दिया गया था. इसके बाद उसे कई जगहों पर रेफर किया गया, लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद परिजन उसे घर लेकर चले गए. प्रत्येक तीन दिन पर उसकी किडनी से संबंधित जांच होती थी. इधर अचानक मंगलवार की सुबह उसे दर्द उठा और अचानक उसकी मौत हो गई.

Also Read: पटना में बीच सड़क पर नाबालिग जोड़े की शादी का वीडियो देखिए, ग्रामीणों ने जबरन डलवाया सिंदूर

परिजों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

आनन-फानन में परिजन उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. वैसे परिजनों ने अंबा के एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों में थाना में शिक़ायत करने की भी बात बताई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version