औरंगाबाद में दहेज के लिए महिला की हत्या, शव छोड़कर ससुराल वाले फरार, पति हिरासत में
औरंगाबाद में एक 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या दहेज के लिए जहर खिलाकर कर दी गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और पति को गिरफ्तार कर लिया.
By Anand Shekhar | April 1, 2024 8:47 PM
औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के नवादा गांव में ससुराल वालों द्वारा एक 20 वर्षीय नवविवाहिता की दहेज के लिए जहर देकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान नवादा गांव निवासी मुकेश कुमार यादव की पत्नी मीना कुमारी के रूप में हुई है. मृतका का मायका थाना क्षेत्र के ही तेंदुआ गांव में है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
एक साल पहले हुई थी शादी
सोमवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतका के पिता हृदयानंद उर्फ तेजू सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में 15 फरवरी को ससुराल वालों की सारी डिमांड पूरी करते हुए हिंदू रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वालों द्वारा दहेज स्वरूप सोने का चेन, बाइक व पैसों की मांग की जाती थी. मारपीट व प्रताड़ना को लेकर एक बार पंचायत भी हुई, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ.
मीना ने फोन पर दी थी सूचना-ससुरालवाले हत्या करने की कर रहे प्लानिंग
मृतका के पिता ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह करीब चार बजे घर से जानवर निकालने के दौरान मीना ने मुझसे फोन पर बात की थी. बताया था कि उसके ससुराल वाले उसकी हत्या करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, उसके पिता ने पारिवारिक बातों को गौर न करते हुए उसे किसी तरह परिवार से मिल-जुलकर रहने की बात कही. इसके बाद मीना से बात नहीं हुई. लगभग 11 बजे मृतका के पति मुकेश कुमार यादव ने फोन पर उसके मायके वालों को जहर खाने की सूचना दी. कहा कि मीना जहर खा ली है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ससुराल के लोग फरार
जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे, तो उसे मृत पाया और वहां से ससुराल वाले फरार थे. इसके बाद मायके वालों ने घटना की सूचना बारुण थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि नवविवाहिता की मौत के मामले में सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उसके पति मुकेश कुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरी हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .