योजनाओं का लाभ लेने के लिए महिलाओं को किया गया प्रेरित

विभिन्न प्रखंडों में चयनित 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 7, 2025 6:20 PM
feature

औरंगाबाद शहर. जिले में बुधवार को विभिन्न प्रखंडों में चयनित 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. वैसे जिले में अब तक 497 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन कर लिया गया है. जिले में प्रतिदिन 15 महिला संवाद रथ का संचालन दो पालियों में किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार की महिलाओं के साथ सीधा संवाद करने की अनूठी पहल है. जहां महिला सशक्तीकरण संबंधित योजनाओं की जानकारी महिलाओं के साथ साझा की जा रही है. महिलाएं इन योजनाओं से हुए सीधे लाभ की बात करती हैं और योजनाओं को और बेहतर बनाने की बात भी संजीदगी के साथ करती हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब अपने सपनों और आकांक्षाओं को खुलकर व्यक्त कर रही हैं. राज्य सरकार की पहल, महिला संवाद कार्यक्रम, उनके लिए उम्मीदों का एक ऐसा मंच साबित हो रहा है, जहां वे न केवल अपनी समस्याओं को उजागर कर रही हैं, बल्कि विकास की नई संभावनाओं की ओर भी इशारा कर रही हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपनी अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को सीधे सरकार तक पहुंचा रही हैं. वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में हुए बदलाव को साझा कर दूसरों को प्रेरित भी कर रही हैं. राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं सुषमा देवी, पानपती देवी, कस्तुरी देवी अदि ने अपने अनुभव साझा किये और बताया कि कैसे इन योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने अपने परिवार के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार किया है और गांव की अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं. पिछले बीस सालों में राज्य में हुए विकास को उत्तरोत्तर गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही हैं. गांव की महिलाएं गांव के विकास के लिए अपनी इच्छाएं एवं आकांक्षाओं को सूचीबद्ध करा रही हैं. कर्मा भगवान स्थित सागर ग्राम संगठन के महिला संवाद में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका पवन कुमार आदि शामिल हुए और योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version