योजनाओं का लाभ लेने के लिए महिलाओं को किया गया प्रेरित
महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम, योजनाओं की दी गयी जानकारी
By SUDHIR KUMAR SINGH | June 8, 2025 6:44 PM
महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम, योजनाओं की दी गयी जानकारी
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
जिले के सभी 11 प्रखंडों के चयनित 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद बिहार सरकार द्वारा महिलाओं से सीधे संवाद की एक अनूठी एवं प्रभावी पहल है, जिसके माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. अब तक औरंगाबाद जिले के कुल 1486 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया है. जिले में प्रतिदिन दो पालियों में 15 महिला संवाद रथों का संचालन हो रहा है. इन संवादों में महिलाएं न केवल सरकार की योजनाओं से मिले लाभ को साझा कर रही हैं, बल्कि योजनाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दे रही हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अपनी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को खुलकर व्यक्त कर रही हैं. महिला संवाद उनके लिए एक ऐसा मंच बन चुका है, जहां वे न केवल अपनी समस्याओं को साझा कर रही हैं, बल्कि विकास की नयी दिशा भी दिखा रही हैं. अब तक जिले में कुल 38,605 अपेक्षाओं को एप पर दर्ज किया जा चुका है. कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने वाले लीफलेट वितरित किये गये. साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं की सफलता पर आधारित फिल्में भी महिला संवाद रथ के माध्यम से प्रदर्शित की गयीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिलाओं के नाम संदेश भी सभी उपस्थित महिलाओं को सुनाया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार हुआ. रविवार को सदर प्रखंड के ओरा स्थित खुशी ग्राम संगठन की ओर से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण सिन्हा, संस्था निर्माण एवं क्षमता वर्धन प्रबंधक रंजय राय, संचार प्रबंधक मो अनवर हुसैन, प्रशिक्षण पदाधिकारी प्रवीण कुमार पाठक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्रुतिकांत पाठक, क्षेत्रीय समन्वयक चंदा कुमारी, सामुदायिक समन्वयक सहदेव कुमार भगत तथा बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता रही.
जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, वृद्धा पेंशन योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. उन्होंने सभी महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .