विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को होना होगा तत्पर : मंत्री

लोजपा (रामविलास) कार्यालय में बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान को कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया

By SUJIT KUMAR | May 26, 2025 4:28 PM
an image

ओबरा. सोमवार को लोजपा (रामविलास) कार्यालय में बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान को कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान व आनंद कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए आगामी चुनाव पर चर्चा की. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिक्रमगंज आगमन को लेकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं से कहा कि निर्धारित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हो. बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार में तेजी से विकास हो रहा है. आगामी चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को तत्परता से काम करने की आवश्यकता है. केंद्र में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में बिहार में भी डबल इंजन की सरकार आवश्यक है. ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ताकत को दिखा दिया है. पूरा विश्व भारत को लोहा मान रहा है. मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास को एक नया आयाम दिया. हर राज्य को बराबर की भागीदारी मिली. बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने खजाना खोल दिया. एनडीए के कार्यकर्ता पूरी मेहनत और तत्परता के साथ सरकार के हर प्रयास में अपनी भूमिका निभा रहे है. बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री की होने वाली सभा ऐतिहासिक होगी. कई विकास योजनाओं को मूर्त रूप मिलेगा. प्रधानमंत्री के इरादे को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को एकजुटता के साथ काम करना होगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, जिला महासचिव विजेंद्र कुमार, लेबर सेल प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण पासवान, युवा प्रखंड अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा, उमेश पासवान, दिलीप मुखिया, विश्वनाथ पासवान, सुदामा राम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version