ऋषि-ऋषिकाओं से विरासत व वरदान में मिला योग

पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब में पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान समिति एवं पतंजलि महिला समिति के तत्वावधान में नगरवासियों के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया

By SUJIT KUMAR | June 21, 2025 6:34 PM
an image

दाउदनगर.

योग दिवस पर शहर के पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब में पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान समिति एवं पतंजलि महिला समिति के तत्वावधान में नगरवासियों के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल के सीएमडी सुरेश प्रसाद गुप्ता, नगर पर्षद के इओ ऋषिकेश अवस्थी, योगाभ्यासी राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, पतंजलि किसान प्रभारी बृजमोहन शर्मा, योग शिक्षक शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का उद्घाटन किया. योग शिक्षक सोनालाल ने योग प्राणायाम कराया. इधर दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में प्राचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम के निर्देशन में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

अनुमंडल अस्पताल में मनाया गया योग दिवस

राष्ट्रीय इंटर विद्यालय में मनाया गया योग दिवस

राष्ट्रीय इंटर विद्यालय में योग दिवस पर शारीरिक शिक्षक योग शिक्षक उदय कुमार के निर्देशन में योगासन कराया गया. औरंगाबाद से आये हवलदार लाल बहादुर सिंह एवं एनसीसी के बच्चों तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में योगाभ्यास किया. एसोसिएट एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कुमार रविरंजन के निर्देशन में योग दिवस मनाया गया. पंचायत भवन में योग दिवस-अंछा पंचायत भवन में सरपंच उषा देवी की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया. योगाभ्यास कराया गया. मौके पर रोजगार सेवक चंद्रशेखर, सरपंच सचिव अनीता देवी, विकास मित्र राजकुमार, ग्रामीण सतीश सिंह, साहेब सिंह, लखन राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version