इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित निजी हॉस्पिटल में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी

By SUDHIR KUMAR SINGH | June 15, 2025 7:21 PM
an image

गोह. गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित निजी हॉस्पिटल में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अरवल जिले के शहर तेलपा थानाक्षेत्र के केयाल गांव निवासी रामवृक्ष मिस्त्री के 35 वर्षीय पुत्र शंकर विश्वकर्मा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार शंकर विश्वकर्मा ऑटो से गया जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ऑटो पलट जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन आनन-फानन में उन्हें गोह स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराये, जहां डॉ शशि रंजन अनुपस्थित थे. आरोप है कि वहां मौजूद कंपाउंडर ने घायल युवक को इंजेक्शन दिया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने शव को क्लिनिक के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही एसआइ पूजा शर्मा एवं एएसआइ शिवपूजन यादव मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. इस संबंध में गोह थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version