शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर शुक्रवार की देर शाम बिरनौधा गांव के समीप से 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया गया. जानकारी अनुसार, शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि विरनौधा गांव से कुन्नथ जाने वाली सड़क पर एक शराब तस्कर बाइक पर शराब लेकर जा रहा हैं. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्कर बिरनौधा गांव निवासी प्रिंस कुमार है. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ किया जा रहा हैं.
संबंधित खबर
और खबरें