प्रतिनिधि, पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने गुरुवार को एक ऑटो से 182 बोतल शराब बरामद की है. वहीं ऑटो के चालक समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पंजवारा एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि ऑटो से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोड़ के समीप संदिग्ध ऑटो को रोककर तलाशी ली गयी. इस दौरान ऑटो में सीट के नीचे बने चैंबर से कुल 182 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बांका जिला के धोरैया निवासी सन्नी कुमार पिता मनोज साह एवं आशुतोष कुमार पिता पवन साह के तौर पर हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार शराब तस्कर व ऑटो मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें