राष्ट्रीय लोक अदालत में 5 करोड़ 14 लाख की समझौता राशि से 3926 मामलों का हुआ निष्पादन

जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ.

By SHUBHASH BAIDYA | May 10, 2025 10:24 PM
an image

बांका. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. जिसका विधिवत शुभारंभ प्रभारी जिला जज सह एडीजे टू अतुल वीर सिंह, डीएम अंशुल कुमार, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से बैंक ऋण, लोक शिकायत, ट्रैफिक चालान, ग्राम कचहरी, आपराधिक मामले, बिजली, बीएसएनएल, खनन, वन विभाग सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर प्रभारी जिला जज ने कहा कि लोक अदालत न्याय प्राप्ति का सबसे सरल माध्यम है. जिसका लाभ आमलोगों को लेना चाहिए. वहीं डीएम ने कहा कि आपसी सहमति से विवादों का समाधान लोक अदालत की विशेषता है. जिससे न्यायालय प्रणाली पर बोझ कम होता है. और लोगों को त्वरित लाभ मिलता है. एसपी ने कहा कि लोक अदालत संविधान की परिकल्पना को पूरी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. हमारा संविधान हमलोगों को सामाजिक, आर्थिक व शुलभ न्याय की गारंटी देता है.

3926 मामलों का हुआ निष्पादन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10 बेंच के माध्यम से विभिन्न विभागों के कुल 6911 मामलों में से 3926 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से किया गया. जिसकी कुल समझौता राशि 5 करोड़ 13 लाख 53 हजार 908 रूपये है. जिसमें सबसे अधिक बैंक ऋण के 2660 मामलों में से 954 मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया. जिसकी कुल समझौता राशि 3 करोड़ 27 लाख 29 हजार 297 रूपये है. इसमें ट्रैफिक चालान के 1201 मामलों का शतप्रतिशत निष्पादन किया गया है. जिसकी समझौता राशि 91 लाख 70 हजार 600 रूपये है.

बेहतर प्रदर्शन पर बैंक अधिकारी हुए सम्मानित

इन विभागों के मामलों का हुआ निष्पादन

विभाग वाद निष्पादन समझौता राशि

बीएसएनएल 121 04 7,850

ट्रैफिक चालान 1201 1201 91,70,600

अपराधिक 747 189 00

वन विभाग 15 01 00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version