Silver Smuggler: कोलकाता से दरभंगा ले जाया जा रहा था 58.48 किलो चांदी, पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Silver Smuggler: बांका जिले की बाराहाट पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के दौरान 58.48 किलोग्राम चांदी जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई चांदी एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार के विशेष रूप से बनाए गए तहखाने में छुपाकर ले जाई जा रही थी.

By Paritosh Shahi | April 22, 2025 9:01 PM
an image

Silver Smuggler, सुभाष बैद्य: पुलिस को पहले से गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार के जरिए चांदी की तस्करी की कोशिश की जा रही है. इसी आधार पर बाराहाट बाजार के पास वाहनों की जांच शुरू की गई. तलाशी के दौरान संदेहास्पद गाड़ी को रोका गया और जांच में कार के तहखाने से भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के बैरकपुर निवासी गुरु प्रसाद करमोकार और दासपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुरम निवासी अमर मलिक के रूप में की गई है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों आरोपी चांदी को कोलकाता से दरभंगा ले जा रहे थे.

क्या बोले थानाध्यक्ष

घटना की सूचना मिलते ही बांका के अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) अविनाश कुमार और बौंसी की एसडीपीओ अर्चना कुमारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी

राज्य कर आयुक्त और जीएसटी विभाग को भी सूचना भेज दी गई है ताकि चांदी के स्रोत और तस्करी से जुड़े आर्थिक पहलुओं की जांच हो सके. पुलिस का मानना है कि यह तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसकी जड़ें राज्य के बाहर तक फैली हो सकती हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version