बिहार में 58 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी के नीचे बने तहखाने का ऐसे हुआ खुलासा

Bihar: बांका में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से गुप्त तहखाना बरामद किया, जिसमें 58 किलो 480 ग्राम चांदी छिपाकर रखी गई थी. दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. खेप बंगाल से दरभंगा भेजी जा रही थी.

By Anshuman Parashar | April 23, 2025 8:45 AM
feature

Bihar: बिहार के भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क पर मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बांका जिला बाराहाट बाजार के पास पुलिस ने एक कार की तलाशी में तहखाना के अंदर से निकली 58 किलो 480 ग्राम चांदी. इतनी बड़ी मात्रा में चांदी देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. खास बात ये रही कि चांदी को आम नजरों से बचाने के लिए कार के अंदर एक गुप्त तह बनाया गया था, जो तस्करों की चालाकी का सबूत था.

कार की बॉडी के नीचे छिपी थी चमकती हुई चांदी

बाराहाट थाना प्रभारी दीपक पासवान के नेतृत्व में हाईवे पर चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया. गाड़ी की बनावट देखकर पुलिस को शक हुआ, और जब गहराई से तलाशी ली गई, तो कार के फर्श के नीचे बना एक तहखाना मिला. उसे खोलते ही पुलिस की आंखें चौंधिया गईं और अंदर चांदी के जेवरात और सिल्वर बार चमक रहे थे.

मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान पश्चिम बंगाल के गुरुप्रसाद कर्मकार और अमन मलिक के रूप में हुई है. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि चांदी की ये खेप बंगाल से दरभंगा ले जाई जा रही थी, जहां इसे काले बाजार में खपाने की योजना थी.

दरभंगा से जुड़ सकते हैं बड़े नाम, प्रशासन की जांच तेज

इस घटना के सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया. SDO अविनाश कुमार और एसडीपीओ अर्चना कुमारी खुद मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी की. SDPO ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग और GST सेल को अलर्ट कर दिया गया है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से खरीदी गई, किसके लिए भेजी जा रही थी और इस तस्करी चेन में किन बड़े नामों की भूमिका हो सकती है.

चांदी की वैल्यू लाखों में, गिरोह का पर्दाफाश जल्द

गिरफ्तार तस्करों पर कड़ी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. शुरुआती अनुमान में चांदी की कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान में जुट गई है. जांच के लिए दूसरे जिलों में भी टीम भेजी जा सकती है.

ये भी पढ़े: हत्या के मामले में जेल से छूटकर लौटा था पिता, गुस्से में बेटी की कर दी गला दबाकर हत्या

चौकसी बढ़ा रही पुलिस, बाराहाट बना हॉटस्पॉट

पिछले कुछ महीनों में बाराहाट और आसपास के इलाकों में अवैध तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब यह इलाका पुलिस की खास निगरानी में आ गया है. इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तारीफ की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version