कटोरिया. कटोरिया वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चूंकि अब कटोरिया प्रखंड औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्र के मानचित्र पर अंकित होने वाला है. कटोरिया प्रखंड की तरगच्छा पंचायत अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर स्थित तुलसीवरण गांव में लगभग एक सौ एकड़ जमीन पर सीमेंट फैक्ट्री स्थापित होगी. कटोरिया में उद्योग की स्थापना को लेकर कैबिनेट की मंजूरी भी दी जा चुकी है. यहां उद्योग स्थापित होने के साथ ही हजारों बेरोजगार युवकों व लोगों को रोजगार के स्वर्णिम अवसर भी उपलब्ध हो जाऐंगे. चर्चा है कि एक महीना में धरातल पर उद्योग स्थापना की दिशा में कार्य भी शुरू हो जाएगा. सोमवार को राष्ट्र स्तर के बड़ी सीमेंट कंपनी के इंजीनियर ने कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम के साथ स्थल का निरीक्षण भी किया. तुलसीवरण के प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र को करझौंसा स्टेशन या धोबनी क्रॉसिंग के समीप से रेल लाइन से भी जोड़ा जायेगा. ताकि पैकिंग के बाद सीमेंट की बोरियों को रेल परिवहन के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पहुंचायी जा सके. सोमवार को विधायक डा निक्की हैंब्रम के साथ सीमेंट कंपनी के इंजीनियर ने तुलसीवरण में उपलब्ध लगभग 125 एकड़ जमीन व करझौँसा के बगल स्थित सीरामोहडार में उपलब्ध 80 एकड़ भूमि का निरीक्षण भी किया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष कुमार मंडल, पंसस चंदेश्वरी यादव, सर्वेश्वर झा, राहुल दर्शन, रोहित कुमार पंडित आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें