स्नान के दौरान चांदन नदी में डूबने से बालक की मौत

चांदन नदी में स्नान के दौरान बुधवार की दोपहर करीब आठ वर्षीय एक बालक की डूबने से मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | July 30, 2025 9:13 PM
an image

बांका. चांदन नदी में स्नान के दौरान बुधवार की दोपहर करीब आठ वर्षीय एक बालक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान अलीगंज मोहल्ला निवासी मो बाबर के पुत्र मो शाहबाज के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उक्त छात्र अपने दोस्त के साथ नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान मो शाहबाज गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. साथ में स्नान कर रहे बच्चों ने जब यह देखा तो शोर मचाया, जिससे आसपास में मौजूद लोग व परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद काफी मशक्कत कर शाहबाज को पानी से बाहर निकालकर आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर परिषद के सभापति बालमुकुंद सिन्हा, प्रतिनिधि अज्जू यादव व बांका थाना के एसआई सुनील कुमार मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए राजी किया. सभापति ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को सरकारी सहायता राशि दिलायी जायेगी, जबकि सभापति ने बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से परिजनों से सतर्कता बरतने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version