फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्यगिरी बांध में स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से 10वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार खेसर पंचायत के बजरतार गांव निवासी गोवर्धन यादव का पुत्र हरिनंदन कुमार गांव के अन्य साथियों के साथ मध्यगिरी बांध में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान काफी गहरे पानी में चले जाने से उक्त बालक डूबने लगा. बालक को पानी में डूबता देख उनके साथियों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन बच्चों का यह प्रयास असफल रहा. साथियों द्वारा शोर मचाने पर परिजन व ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बालक को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तक काफी देर हो चुकी थी. बालक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता कोलकता में रहकर मजदुरी करते है. मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. बड़ा भाई संजीव कुमार यादव बचपन से ही मुकबधिर व दिव्यांग है. बहन दीपा कुमार गांव में पढ़ाई करती है. घटना की सूचना मृतक के पिता को भी दे दी गयी है. उधर घटना की सूचना मिलने पर खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण एवं अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें