इनारावरण गांव में 10 दिनों में एक दर्जन लोगों के घरों में हुई चोरी
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत इनारावरण गांव निवासी इन दिनों चोरों के आतंक से परेशान हैं.
By SHUBHASH BAIDYA | August 3, 2025 7:32 PM
बांका. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत इनारावरण गांव निवासी इन दिनों चोरों के आतंक से परेशान हैं. बताया जा रहा है विगत 10 दिनों में इस गांव में करीब एक दर्जन लोगों के घरों में रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की इस घटना को देखते हुए गांव के लोग रात भर जगकर पहरेदारी करने को विवश हैं. इसको लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने दबी जुबान में इस चोरी की घटना के पीछे स्थानीय शरारती युवकों के संलिप्त होने की आशंका जाहिर की है, जो लाइनर पासर का काम करते हैं. और बाहरी युवकों को बुलाकर इस चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण सह पीड़ित पप्पू साह, केदार साह, बाबूलाल मुर्मू, प्रमोद राणा, चारो मुर्मू, शनिचर मुर्मू आदि ने बताया कि हमलोग व्यवसाय, किसानी व मजदूरी करने वाले लोग हैं. दिन भर काम कर थक जाते हैं. रात को गहरी नींद में होते हैं. इसी क्रम में चोर आते हैं और घर में रखे सामान सहित पैसों की चोरी करते हैं. ग्रामीणों ने मामले में पुलिस की कार्रवाई की मांग की है. उधर गांव के व्यवसायी विजय वर्णवाल, दीनदयाल वर्णवाल, अभिमन्यु वर्णवाल आदि ने बताया कि चोरों के आतंक से हमलोग रात भर जगे रहकर पहरेदारी करने को विवश हैं. इससे हमलोगों के व्यवसाय पर असर पड़ रहा है.
बबलू कुमार, थानाध्यक्ष, फुल्लीडुमरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .