पंजवारा का मामला पंजवारा. थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय एक लड़की के लापता होने की घटना सामने आयी है. बुधवार को लड़की के पिता ने पंजवारा थाना में आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. मंगलवार की सुबह उनकी पुत्री गांव के ही किराना दुकान में घरेलू सामानों की खरीदारी के लिए गयी थी. जहां से काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी, परंतु उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद बुधवार को उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि लड़की के लापता होने के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें