बौंसी. बौंसी-भागलपुर मुख्य मार्ग पर दूसरी घटना भी मंगलवार की सुबह हुई. बताया जाता है कि मुख्य मार्ग के बिजली ऑफिस समीप सुबह करीब तीन बजे अज्ञात हाइवा ने एक ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक चालक नीरज कुमार और खलासी धीरज कुमार झारखंड के पाकुड़ से गिट्टी लोड कर शेखपुरा जा रहे थे. इसी दौरान बौंसी बाजार से आगे निकलने पर बिजली ऑफिस के समीप अज्ञात हाइवा ने ट्रक को ओवरटेक किया और अचानक से ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते, तब तक हाइवा चालक वाहन को तेज रफ्तार से भगा ले गया. आशंका जतायी जा रही है कि इसी हाइवा के द्वारा पिकअप वाहन में भी ठोकर मारी गयी थी, जिसमें खलासी की मौत हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें