श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी को लेकर उमड़ा भक्तों का सैलाब

अंतिम सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को लेकर संपूर्ण कांवरिया मार्ग में केसरिया वस्त्रधारी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 2, 2025 8:12 PM
an image

‘बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है’ व ‘बोलबम, बढ़े कदम’ के नारों से गुंजायमान रहा पथ

दीपक चौधरी, कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 के चौथी व अंतिम सोमवारी चार अगस्त को है. अंतिम सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को लेकर संपूर्ण कांवरिया मार्ग में केसरिया वस्त्रधारी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. शनिवार को जिलेबिया मोड़, टंगेश्वर, अबरखा, सतलेटवा, तरपतिया, दुल्लीसार, कुरावा, जमुआ मोड़, राजबाड़ा, कोल्हुआ, देवासी, लक्ष्मणझूला, इनारावरण, भूलभूलैया, पटनियां, दुम्मा आदि क्षेत्रों का जंगली, पहाड़ी व ग्रामीण इलाका देश के विभिन्न कोनों से पहुंचे महिला-पुरूष शिवभक्तों से भरा हुआ है. उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कांवर में गंगाजल लेकर पांव पैदल कांवर यात्रा कर रहे सभी श्रद्धालु ‘बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है’ व ‘बोलबम, बढ़े कदम’ के नारों को बुलंद कर रहे हैं. कांवर के घुंघरू की झनकार व भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जय-जयकार से समूचा इलाका देवों के देव महादेव की भक्ति की गंगोत्री में डुबकी लगा रहे हैं. वहीं बांका जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों को सुगम कच्ची पथ, विश्राम स्थल, पेयजल, शौचालय, स्नानागार, साफ-सफाई, बिजली, सुरक्षा, प्राथमिक उपचार आदि की बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है.

नि:शुल्क सेवा शिविरों में घर जैसा मिल रहा सम्मान

सांसद मनोज तिवारी की झलक पाने को बेताब रहे लोग

दिल्ली के भाजपा सांसद सह भोजपुरी फिल्म स्टार सह प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी द्वारा अजगैबीनाथ से बाबाधाम की कांवर यात्रा की जा रही है. इस दौरान उनकी एक झलक पाने को लेकर संपूर्ण कांवरिया पथ में भारी भीड़ उमड़ती रही. घंटों इंतजार कर रहे लोग उनकी फोटो, साथ में सेल्फी व वीडियो बनाने को लेकर भी सक्रिय दिखे. वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कच्ची पथ से भीड़ को नियंत्रित करने में खूब मशक्कत करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version