बांका: डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर लघु सिंचाई योजनाओं की समीक्षा व कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न पंचायतों व प्रखंडों में संचालित योजनाओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया. इस जांच दल को निर्देशित किया गया है कि वे दिनांक 14 मई से 15 मई के बीच अपने-अपने निर्धारित पंचायतों व प्रखंडों में जाकर स्थल पर योजनाओं की सघन जांच करें और अपना प्रतिवेदन लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को समर्पित करें. प्राप्त सभी जांच रिपोर्ट सोमवारीय बैठक में डीएम के समक्ष भी प्रस्तुत किया जायेगा. इस कड़ी में जिला योजना पदाधिकारी ने संचालित कार्य का स्थली जांच बुधवार को किया.
संबंधित खबर
और खबरें