म चांदन. सिलजोरी पंचायत के कसई गांव के एक कुए में गत गुरुवार को गिरे गेहूंवन सांप का बौंसी से पहुंचे पर्यावरण मित्र प्रदीप कुमार व प्रीतम कुमार ने रेसक्यू किया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने कुए में एक गेहूंवन सांप के गिरे होने की सूचना पंचायत के उपमुखिया शिवप्रसाद उर्फ़ शिबू यादव को दी. तत्काल उन्होंने इसकी जानकारी चांदन फोरेस्टर चंदन कुमार मंडल को दी गयी. पर्यावरण मित्र टीम ने कुंआ से सांप का रेस्क्यू कर उसे बाबूकुरा जंगल में छोड दिया. इस क्रम में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक धरोहर के रूप में सांप का भी संरक्षण जरूरी है. इस मौके पर वनकर्मी चंद्रशेखर आजाद, राहुल कुमार, उपमुखिया शिवप्रसाद यादव सहित वन विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें