नारायणडीह में तीन बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान

-मृतका के भाई ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार थी बहन

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 17, 2025 10:46 PM
an image

-मृतका के भाई ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार थी बहन कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत नारायणडीह गांव में तीन बच्चों की मां ने घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान नारायणडीह गांव निवासी राजेंद्र दास की 28 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटकता हुआ शव बरामद किया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के संबंध में मृतका के मायके बीचकौड़ी गांव (कटोरिया थाना क्षेत्र) से पहुंचे भाई मोहन दास ने आनंदपुर थाना की पुलिस को बताया कि उसकी बहन बबीता देवी मानसिक रूप से बीमार रहती थी. मानसिक परेशानी के कारण ही उसने घर के कमरे का दोनों दरवाजा बंद करके खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया. इधर बांका से पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की देर शाम शव के नारायणडीह गांव पहुंचते ही मृतका के तीनों छोटे-छोटे बच्चे शव से लिपट कर रोने लगे. इस दृश्य को देखकर उपस्थित लोगों की आंखें छलछला गयी. मृतका के तीनों बच्चे अनुप्रिया कुमारी (9वर्ष), अंकित कुमार (6वर्ष) व अमृता कुमारी (3वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर आनंदपुर थाना की पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. बुधवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version