टोनापाथर गांव में सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

टोनापाथर गांव में सर्पदंश से महिला की मौत,

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | May 15, 2025 9:48 PM
feature

चापाकल के किनारे घास की सफाई करने के दौरान हुई घटना प्रतिनिधि, कटोरिया सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के टोनापाथर गांव स्थित तांती टोला में गुरूवार को सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान टोनापाथर गांव निवासी स्व तीतू तांती की 55वर्षीया पत्नी मिलिया देवी के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर मृतका के पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पर कटोरिया थाना की महिला दारोगा पम्मी गुप्ता व सअनि प्रवेश चौधरी दल-बल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने मृतका के परिजनों का फर्द बयान दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की. शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर मिलिया देवी अपने घर के कैंपस स्थित चापाकल पर स्नान करने गयी थी. स्नान से पहले चापाकल के इर्द-गिर्द हाथ से ही घास की सफाई करने लगी. इसी दौरान उसे विषैले सांप ने काट लिया. स्नान कर बकरी को खेत में खूंटने के बाद मिलिया देवी ने घटना की जानकारी अपने देवर गणपत तांती को दी. फिर परिजनों में अफरातफरी मच गयी. इस क्रम में उसे गांव में ही जडी-बूटी भी खिलाई गयी. गंभीर हालत में उसे गुरूवार की देर शाम रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही मृतका के पुत्र मोहन तांती, गुलाबी तांती, पुत्रवधू अलोखा देवी, जूही कुमारी, पुत्री बबीता देवी, संगीता देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. धनुवसार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोला प्रसाद यादव ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये देने की भी बात कही. साथ ही जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष से चार लाख रूपये का मुआवजा भी आश्रित परिवार को देने की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version