कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र की मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत खरवाजोर गांव में बच्चों के झगड़े में महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी. मारपीट में खरवाजोर निवासी दशरथ यादव की जख्मी पत्नी सुनीता देवी (32वर्ष) को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. जख्मी सुनीता देवी ने बताया कि गत गुरुवार को बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. इसी विवाद में शुक्रवार को जब वह मवेशी बांध रही थी, तभी चमरू यादव, सिंघेश्वर यादव, विशनदेव यादव, रोहित यादव आदि ने अचानक लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें