शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत गढ़ी मोहनपुर गांव में सोमवार की शाम हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक और एक महिला जख्मी हो गयी. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक सिट्टु कुमार को इलाज के लिये भागलपुर रेफर किया गया हैं. इस घटना में चार से ज्यादा महिलाएं भी बाल-बाल बच गयी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार गढी मोहनपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर में चार दर्जन से भी ज्यादा महिलाएं शिव चर्चा कर रही थी. इसी दौरान गांव के युवक सिट्टु कुमार भी उसी जगह थे. हल्की बारिश होने के साथ ही दुर्गा मंदिर के एक कोने में अचानक वज्रपात होने से युवक सिट्टू कुमार व एक महिला नीलम देवी मुर्छित हो गयी. जबकि शिव चर्चा में गीत मंगल कर रही कई महिलाएं बाल- बाल बच गयी. घटना के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. बाद में जख्मी युवक को इलाज के लिये नजदीक के तारापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. जबकि महिला नीलम देवी पति दिलीप सिंह को स्थानीय क्लीनिक में इलाज के दौरान उसे स्वास्थ्य कर फिर घर भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि गणिमत कहे कि जिस जगह शिव चर्चा हो रही थी उससे करीब 30 फीट की दूरी पर ही वज्रपात हुई. वरना शिव चर्चा होने वाले स्थल पर अगर वज्रपात होती तो गांव में एक बड़ी हादसा हो जाती, लेकिन गणिमत कहे की मंदिर के दूसरे छोर के कोने पर वज्रपात हुआ. जख्मी युवक सिट्टु कुमार के परिजनों ने बताया कि जख्मी का इलाज भागलपुर में चल रहा है और वह बिल्कुल स्वस्थ हैं.
संबंधित खबर
और खबरें