बांका. सदर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में मंगलवार को बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक पड़रिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र हितेश यादव बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि हितेश मोटर का स्विच चालू कर रहा था. इसी दौरान उसे बिजली का करंट लग गया. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनाें में कोहराम मच गया. वही परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ घर लेकर चले गये. मंगलवार की शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बिजली करंट से गाय की मौत बांका. शहर के जमुआ जोर पुल के समीप बिजली करंट लगने से एक गाय की मौत हो गयी. बिजली ट्रांसफॉर्मर अत्यधिक नीचे होने के कारण यह घटना मंगलवार की सुबह हुई. जानकारी के अनुसार करहरिया मोहल्ला निवासी मटरू यादव की गाय जमुआ जोर पुल की ओर से आ रही थी. जिसे ट्रांसफॉर्मर के समीप से गुजरते ही गाय को जोरदार बिजली का करंट लगा और वहीं गिरकर उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार विभाग द्वारा लगाया बिजली ट्रांसफार्मर अत्यधिक नीचे होने के कारण इस ट्रांसफार्मर में आये दिन जान का खतरा बना रहता है. सुबह से लेकर देर शाम तक ट्रांसफॉर्मर के समीप कई दुकानदार अपनी दुकान लगाते है. लेकिन बिजली ट्रांसफार्मर को उंचा करने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया. लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. ना ही ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर सुरक्षा कवर लगाया गया है. जिससे आये दिन घटनाएं होती रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें