रेलवे क्रॉसिंग पर बाल-बाल बचा युवक

ट्रेन की चपेट में आयी बाइक

By GOURAV KASHYAP | July 19, 2025 7:26 PM
an image

पंजवारा. लीलावरण रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन की चपेट में एक बाइक आ गयी, हालांकि समय रहते बाइक सवार युवक कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, भागलपुर-दुमका रेलखंड पर दुमका की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में एक बाइक सवार युवक आ गया. जैसे ही युवक ने ट्रेन को करीब आते देखा, उसने जान बचाने के लिए बाइक रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ दी और वहां से भाग निकला. ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखचे उड़ गये, गनीमत रही कि युवक सुरक्षित बच निकला. हादसे के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि क्रॉसिंग पर आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किये जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version