बेलहर. थाना क्षेत्र के दमजोर गांव में नाले का पानी को रोकने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत की है. जिसमें एक पक्ष के रमेश कुमार सिंह ने अपने लिखित बयान में बताया है कि गांव के ही चंचला देवी, सोनू कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के द्वारा ग्रामीण नाला को जबरन तोड़ा जा रहा था. जब हम लोगों ने नाला तोड़ने के संबंध में पूछा कि नाला क्यों तोड़ रहे हो. तब इसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए घर से लोहे की खंती एवं फरसा लेकर आया और मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मेरा सिर बुरी तरह जख्मी हो गया तथा मुझे बचाने आये मेरे भाई एवं परिवार के लोगों के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस क्रम में उक्त व्यक्ति मेरे गले से सोने की चेन तथा मां के नाक से नथुनी छीन ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें