कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत बाघमारी गांव के समीप शुक्रवार को हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी संतोष मंडल (36वर्ष) पिता जयराम मंडल ग्राम राधानगर को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि संतोष मंडल अपने गांव राधानगर से भदरिया जा रहा था. बाघमारी के समीप संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें वह जख्मी हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें